लोक देवियां दुगाय माता मन्दिर
मीणाओ मे मरमट गौत्र की धराड़ी - झाऊ
का पेड़ है और कुलदेवी- दुगाय माता है जिसका प्राचीन स्थान बिसलपुर(टोँक) व गुढ़ा
बरथल (निवाई) मे है पर सर्वाधिक मान्यता मलारना चौड़ मे स्थित मरमट गौत्र की कुलदेवी दुगाय
( दुर्गा ) की है जिसका वर्तमान मे नव निर्माण चल रहा है उक्त चित्र के नक्शेनुसार
श्री जसराम मीणा के नेतृत्व मेँ मन्दिर
बन रहा है लगभग 50 लाख रूपये इक्कठे हो चुके है और लगभग आधार निर्माणकार्य
पूर्ण हो चुका है ।
इस मन्दिर की स्थापना चरड़ा चौधरी मीणा मरमट गौत्री
ने संवत 801 मे की थी और उसी इस गांव की
स्थापना कर अपने बड़े बेटे मल्ला मरमट के नाम पर मलारना चौड़ रखा अब यह मरमटो का सबसे बड़ा गाँव है
No comments:
Post a Comment