Tuesday, 19 April 2016

लोक देवियां सण माता का मंदिर

सण माता का मंदिर

सुलाने गोत्र की कुलदेवी भगवा सण माता का मंदिर गाव- बाजोली तालुका(तहसील)राजगड जिल्हा -अलवर राजस्थान =सुलाने गोत्र को राजस्थान में सुलानिया कहते हे । सुलाने गोत्र मीना समाज के यहा पर 15 गाव हे इन्ही गावो से महाराष्ट्र में औरंगाबाद ज्लगाव जालना अदि जिलो के सुलाने गोत्र के परिवार 1656 राजस्थान से महाराष्ट्र गये थे मिर्ज़ा राजे जयसिंग के साथ । राजस्थान में सुलाने गोत्र मीना समाज के 15 गाव > जामडोली प्रयागपूर किलपुर खेडा मिर्ज़ापुर भुलेरी सुरेर दानपुर इत्रामपुर चिनापुरा आपवास बिवाई अहेम्दपुर ।इस मन्दिर का काम चालू है।

No comments:

Post a Comment